यदि आप एक महिला हैं तो आपको यह पता होगा कि ब्रेस्ट आपके शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। एक अच्छी क्वालिटी की ब्रा से न केवल आपके ब्रेस्ट कई सुंदरता बढ़ती है बल्कि ब्रा पहनकर आप पूरे दिन कॉन्फिडेंट रहती हैं। पूरी दुनिया में शायद ही कोई ऐसी महिला हो जो ब्रा न पहनती हो, लेकिन ये बात भी सच है कि बहुत कम माहिलाएं ही अपने लिए एक परफेक्ट ब्रा खरीद पाती हैं। एक रिसर्च के अनुसार 80 फीसदी महिलाओं को इस बात की जानकारी नहीं है कि उनकी ब्रा का परफेक्ट साइज क्या है। कही आप भी ब्रा की खराब फिटिंग के कारण अनकंफर्टेबल महसूस तो नहीं करती? यदि हाँ! तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की एक परफेक्ट ब्रा खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
1. ब्रा की शॉपिंग हमेशा ब्रांडेड स्टोर से ही करें:
एक अच्छा ब्रांड ही आपको अपने लिए परफेक्ट ब्रा चुनने में मदद कर सकता है। आपको अपने लिए एक अच्छी ब्रा की शॉपिंग हमेशा ब्रांडेड लॉन्जरी स्टोर से ही करनी चाहिए। ब्रांडेड लॉन्जरी स्टोर में का करने वाले प्रोफेशनल आपको बताएंगे कि कौन सी ब्रा आपके लिए सही रहेगी। लोकल स्टोर्स में आपको डिफेक्टिव, एक्सपायर, और लोकल ब्रा मिलती हैं जबकि ब्रांडेड स्टोर में आपको एक अच्छी क्वालिटी की ब्रा का मिल जाएगी जो आपके लिए हर तरह से बेहतर होगी।
2. कैसी होनी चाहिए आपकी ब्रा?
ब्रा की खरीददारी करते समय ध्यान रखें, कि आपके बस्ट और वैस्ट के अनुसार आपकी ब्रा होनी चाहिए। बहुत ज्यादा बड़ी या छोटी नहीं क्योंकि इससे आप अनकंफर्टेबल महसूस करेंगे। ब्रा का साइज हमेशा परफेक्ट होना चाहिए। इतना ही नहीं आपको ब्रा के डिजाइन का भी ध्यान रखना है।
3. अपनी जरूरत के अनुसार करें सही ब्रा का चुनाव:
जी हाँ! ब्रा की शॉपिंग करने जा रही हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आपको किस प्रकार की ब्रा की आवश्यकता है। आजकल मार्केट में विभिन्न प्रकार की ब्रा मिलती हैं। तो जरूरत के अनुसार ब्रा खरीदना आपके लिए अच्छा विकल्प रहेगा जैसे कि;
- बहुत सी महिलाओं के ब्रेस्ट छोटे होते हैं जिससे उन्हे नार्मल ब्रा सही तरह से फिट नहीं होती है। ऐसे में उनके लिए पैडेड ब्रा सबसे अच्छा विकल्प है।
- यदि आप अपने ब्रेस्ट को एक्स्ट्रा सपोर्ट देना चाहती हैं तो अंडरवायर ब्रा से अच्छा और कोई विकल्प नहीं हो सकता।
- यदि आप जिम स्पोर्ट्स आदि एथलेटिक एक्टिविटी के लिए ब्रा की शॉपिंग करना चाहती हैं तो आप स्पोर्ट्स ब्रा को खरीदें।
4. अपने ब्रेस्ट के शेप और साइज के अनुसार खरीदें ब्रा:
अगर आप ब्रा खरीदने जा रहीं हैं तो आपको अपने ब्रेस्ट शेप और साइज के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आपको ये बात हमेशा ध्यान रखनी चाहिए कि मार्केट की हर फैशनेबल ब्रा आपके लिए परफेक्ट हो। जब आप ब्रा खरीदने जाएं तो उससे पहले हमेशा उसे ट्राई करें। एक परफेक्ट ब्रा आपके क्लीवेज को पूरी तरह से ढक लेती है। प्रत्येक महिला के शरीर की बनावट अलग होती है इसलिए यह जरुरी नहीं कि जो ब्रा दूसरे पर अच्छी लगे वहीं आपके लिए भी परफेक्ट हो।
कैसे जाने ब्रेस्ट का सही साइज:
यदि आपको अपने ब्रेस्ट का सही साइज नहीं पता है तो नापने वाले टेप को अपनी ब्रेस्ट के चारो ओर घुमाएं। जहाँ आपके ब्रेस्ट का साइज सबसे बड़ा है वहाँ से नापना शुरू करें। जो संख्या आपको प्राप्त होगी वही आपके ब्रेस्ट का सही साइज है। यदि आपकी नाप डेसिमल में आती है तो आप उसके आस पास के नम्बर की ब्रा खरीद लें। उदाहरण के लिए, यदि आपकी नाप 35.7 आती है तो आपके लिए 36 नंबर की ब्रा सही रहेगी।
5. ब्रा खरीदते समय बैंड के आकार का ध्यान रखें:
जरूरी नहीं जैसा शरीर आपका है वैसा ही दूसरी महिला का भी हो और जो ब्रा आपके लिए सही हो वही अन्य महिलाओं को भी फिट हो। यदि आप चाहती हैं कि ब्रा सही फिटिंग की हो तो आपको ब्रा के बैंड के आकार के बारे में पता होना चाहिए। बैंड के आकार को नापने के लिए आपको बिना पैड वाली ऐसी ब्रा पहनें जिसकी फिटिंग आपको सबसे सही आती है। अब एक मेजरिंग टेप लें और अपने वैस्ट के नीचे की माप लें। अब जो नंबर आपको प्राप्त होगा उसमें 5 जोड़ दीजिये यह आपके बैंड का सही साइज है।
6. कप साइज का रखें ख्याल:
यदि आप अपनी ब्रा के सही कप साइज के बारे में जानना चाहतें हैं तो इसके लिए अपने ब्रेस्ट के साइज और बैंड के साइज के अंतर को नापिये आपको कप साइज पता चल जाएगा। अगर आपके ब्रेस्ट कप के किनारे से बाहर आ रहे हैं, तो इसका मतलब है कि ब्रा छोटे कप के आकार का है। नई ब्रा को चेक करते समय यह सुनिश्चित करें कि कप के अंदर आपके ब्रेस्ट रहें। इसके कप साइज बैंड के साइज़ पर निर्भर करता है। आपके बैंड का आकार बदलता है, तो ब्रा के कप का साइज भी बदल जाता है।
इस तरीके से कप साइज का पता लगाएं:
अगर ब्रेस्ट के साइज और बैंड के साइज में 1 इंच का अंतर है तो आपकी ब्रा A कप साइज की होनी चाहिए। अगर 2 इंच का फर्क है तो B, और इसी प्रकार C, और D कप साइज नापा जाएगा।
7. ब्रा खरीदें तो लास्ट हुक को जरूर चेक कर लें
यदि आपकी ब्रा का बैंड थोड़े दिन यूज करने के बाद लूज हो जाता है तो इसकी शॉपिंग करते वक्त ये जरूर चेक कर लें की ब्रा का लास्ट हुक सही तरह से फिट हो। ताकि जब आपकी ब्रा ढीली हो जाए तो आप लास्ट हुक का यूज सके।
8. ब्रा चेक करते समय फिट कपड़े पहने
प्रत्येक ब्रा की अपनी अलग फिटिंग होती है। इसीलिए ये बहुत जरूरी है कि ब्रा की शॉपिंग करते समय आप अच्छी फिटिंग के कपड़े पहनकर जाएं जैसे कि टॉप, कुर्ती या टी-शर्ट। इससे आप खुद के लिए सही फिटिंग की ब्रा आसानी से चुन सकती हैं।
एक ब्रा की उम्र लगभग आठ महीने होती है। यदि इसकी लास्टिक ढीली हो जाए या फिर ब्रा पहनने में आपको ढीली लगे तो समझ लीजिए अब इसे बदलने का और नई ब्रा की शॉपिंग करने का समय आ चुका है। जब नई ब्रा को खरीदें तो ये टिप्स आपके ब्रा के चुनाव के कार्य को आसान बना देंगी। तो Clovia से अपने लिए सही ब्रा का चुनाव करें और हमेशा दिखें कॉन्फिडेंट।